संवाददाता सबलू खा
पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की सख्त मॉनिटरिंग और पारदर्शी कार्यशैली का बड़ा नतीजा सामने आया है। अगस्त माह की मासिक रैंकिंग में पीलीभीत पुलिस ने जनशिकायतों के निस्तारण में पूरे प्रदेश को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। इसमें पूरनपुर कोतवाली समेत जिले के 16 थानों की भूमिका अहम रही।
एसपी अभिषेक यादव ने जनपद के सभी थानों को निर्देशित किया था कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की गुणवत्तापूर्ण जांच कर नियमानुसार त्वरित विधिक कार्यवाही की जाए। उनके निर्देशों के पालन में थानों ने शिकायतों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया और पारदर्शिता बनाए रखी। यही वजह रही कि पीलीभीत ने दसों मानकों—संदर्भों की मार्किंग, डिफॉल्टर संदर्भ की स्थिति, आवेदकों के फीडबैक, सी-श्रेणी संदर्भों का निस्तारण, उच्चाधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई, भौतिक सत्यापन और यूज़र प्रोफाइल अपडेट—में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि पूरनपुर कोतवाली के साथ जहानाबाद, दियोरिया कलां, बीसलपुर, न्यूरिया, सुनगढ़ी, माधौटांडा, बरखेड़ा, गजरौला, बिलसंडा, अमरिया, सेहरामऊ उत्तरी, घुंघचाई, हजारा, करेली और महिला थाना ने सौ में सौ अंक प्राप्त कर जिले को प्रदेश स्तर पर अव्वल स्थान दिलाया।जनता का कहना है कि पीलीभीत पुलिस ने शिकायतों को जिस तेजी और निष्पक्षता से निपटाया है, उससे पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है। जिले की इस उपलब्धि ने पुलिस की छवि को नई ऊंचाई दी है और पूरे प्रदेश में पीलीभीत का नाम रोशन किया है।