पीलीभीत
बीसलपुर। लगातार बाढ़ के बीच स्वास्थ्य जोखिम बढ़ने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने बीसलपुर के गांवों में मेडिकल कैंप का आयोजन किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीसलपुर के अधीक्षक डॉ. लेखराज गंगवार के नेतृत्व में जिला प्रशासन के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया। पहली टीम राजूपुर-कुंडरी क्षेत्र में गई और लगभग 200 मरीजों की जांच की, जिनमें 19 मरीजों की मलेरिया जांच भी शामिल थी। दूसरी टीम कितनापुर एवं नदिया सितारगंज क्षेत्र में पहुंची और वहां लगभग 250 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिनमें 31 मरीजों की मलेरिया जांच की गई। डॉ. लेखराज गंगवार ने बताया कि दोनों टीमों को ग्राम प्रधान, सीएचओ और आशाओं का पूरा सहयोग मिला। यह टीमें अब नियमित रूप से गांवों में जाकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच और आवश्यक उपचार प्रदान करेंगी। स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि बाढ़ के समय किसी भी बीमार लक्षण की अनदेखी न करें और समय रहते मेडिकल टीम की सहायता लें।