किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, कहा— किसी पीड़ित को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा
संवाददाता रुसान अहमद
पीलीभीत। बाढ़ की विकराल स्थिति का जायजा लेने शुक्रवार को किसान नेता एवं क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संरक्षक देव स्वरूप पटेल ने कई बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं कि सीमावर्ती गांवों में राहत सामग्री पहुंचाई जाए और बचाव कार्य तेज किए जाएं।
किसान नेता पटेल ने बरखेड़ा क्षेत्र के रानी कॉलोनी, जोशी कॉलोनी, बेरीखेड़ा, नावकुड़, सुस्वार, भरा, पचपेड़ा समेत कई गांवों का निरीक्षण किया, जहां देवहा नदी का पानी घटने लगा है। वहीं बीसलपुर तहसील के शेखापुर, बीरमपुर, हीरापुर, दुही, अर्जुनपुर, रमपुरा, कर्रखेड़ा, दुक्सी, भौरुआ, राजूपुर, कुंडरी, भैंसटा, जलालपुर और अहिरवाड़ा गांवों में पानी बढ़ने से हालात बिगड़े हुए हैं। खासकर दुवहा गांव में आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।
पटेल ने बताया कि रजुआपुर गांव में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किसान संगठन के कार्यकर्ता मुनेंद्र गंगवार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से राहत सामग्री पहुंचाकर पीड़ितों की मदद की। उनका कहना है कि अब डैम से पानी छोड़ा नहीं जा रहा है, लिहाजा उम्मीद है कि शनिवार सुबह तक बीसलपुर तहसील क्षेत्र के गांवों में आवागमन सामान्य हो जाएगा।
पूरनपुर क्षेत्र में चंदिया, हजारा, सिद्धनगर, राहुल नगर, शास्त्री नगर, नेहरू नगर, रामनगर, मौरनिया, गांधी नगर, अशोक नगर, राड़ा, प्रताप नगर और श्रीनगर गांवों में शारदा नदी का पानी आबादी तक घुस चुका है, जिससे खेतों में भारी कटान हुआ है। बीसलपुर के अर्जुनपुर मोड़ तक पानी आ जाने से यातायात पूरी तरह बाधित है। किसान नेता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि नदियों में पानी घटने के बाद फसलों की क्षति का निष्पक्ष सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाए। साथ ही उन्होंने शासन स्तर पर भी पैरवी शुरू कर दी है, ताकि कोई भी बाढ़ पीड़ित परिवार अपने को अकेला महसूस न करे और सभी को जल्द से जल्द मदद मिल सके