संवाददाता सबलू खा
पूरनपुर/पीलीभीत। शारदा नदी के उफान और लगातार बारिश ने पूरनपुर तहसील के राहुल नगर मजदूर बस्ती को जलमग्न कर दिया है। कमर तक पानी भरने से झोपड़ीनुमा घर तालाब बन गए हैं और गरीब परिवारों की ज़िंदगी घरों में ही कैद हो गई है।
एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि पानी घरों में घुसने से उनका अनाज और कपड़े सब भीग गए हैं, रोज़ी-रोटी की समस्या गंभीर होती जा रही है। वहीं महिला सरोज देवी का कहना है कि छोटे बच्चों को रातभर गोद में उठाकर खड़े रहना पड़ता है ताकि वे गंदे पानी में डूब न जाएँ। एक और पीड़ित बोले कि अब बच्चों को खाना तक नसीब नहीं हो रहा, भूख और बीमारी दोनों का खतरा मंडरा रहा है। ग्राम पंचायत चंदिया हजारा के प्रधान बासूदेव कुंडू मौके पर पहुँचे और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन तक समस्या पहुँचा दी गई है और जल्द ही पीड़ितों के लिए राहत सामग्री व ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रामीण अनीता देवी ने कहा कि प्रशासन से तुरंत नाव और दवा का इंतज़ाम होना चाहिए। वहीं रामअवतार ने बताया कि अगर जल्दी ही पानी निकासी का इंतज़ाम नहीं हुआ तो हालात और बिगड़ेंगे। बच्चों और बुजुर्गों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। ग्रामीणों को अब भी उम्मीद है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की पहल से उन्हें इस आपदा से जल्द राहत मिले