संवाददाता रुसान अहमद
पीलीभीत,
लगातार बारिश के कारण पुलिस लाइन परिसर में बने जलभराव की स्थिति का मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जायजा लिया। एसपी ने आरटीसी बैरक, जी+8 टावर, मैस, पुलिस अस्पताल, बैडमिंटन कोर्ट और पुलिस कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलनिकासी की समुचित व्यवस्था की जाए और कर्मचारियों को किसी तरह की दिक्कत न हो। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, क्षेत्राधिकारी लाइन नताशा गोयल और प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार राघव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।