पूरनपुर में फैशन ब्लॉसम-2025 ने खींचा महिलाओं का खासा रुझान
ज़िला संवाददाता सबलू खा
पूरनपुर।
नवरात्रि के पावन अवसर पर नारी शक्ति क्लब द्वारा नगर में आयोजित प्रदर्शनी फैशन ब्लॉसम-2025 आकर्षण का केंद्र रही। 25 सितंबर को होटल राम एंड रेस्टोरेंट में आयोजित इस भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दलजीत कौर, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अजीत प्रताप सिंह तथा इनर व्हील क्लब ऑफ पूरनपुर ग्लोरी की अध्यक्ष कल्पना गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रदर्शनी में बरेली, पीलीभीत, दिल्ली, बनारस, शाहजहांपुर और पूरनपुर से आए ज्वैलरी, सूट, कुर्ते, जूतियाँ, नाइट सूट, कॉर्ड सेट और बनारसी साड़ियों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने। इसके अलावा स्टेशनरी, चॉकलेट, आँवला उत्पाद, भगवान के वस्त्र, क्रोशिया आइटम और आयुर्वेदिक उत्पादों ने भी लोगों को खूब लुभाया। महिला स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डॉ. लाल पैथ की ओर से निशुल्क जांच शिविर भी लगाया गया। क्लब सदस्यों में मिंटी मंडेर, अनुराधा गुप्ता, रुचि मल्होत्रा, रिद्धि होरा और दिव्या होरा ने अपने विशेष स्टॉल लगाए। वहीं प्रभा गुप्ता ने तुलसी पौधों से अतिथियों का स्वागत किया। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और खरीदारी कर कार्यक्रम को सफल बनाया। लकी ड्रॉ में अंकिता खंडेलवाल, श्रेष्ठा खंडेलवाल और वैदेही अग्रवाल विजेता बनीं।
क्लब अध्यक्ष अंजली गुप्ता और सचिव स्मिता गुप्ता ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। मंच संचालन दीपिका गुप्ता ने किया। आयोजन की रूपरेखा में पूर्व अध्यक्ष मोनिका गुप्ता और कोषाध्यक्ष मोनिका होरा का विशेष योगदान रहा। साथ ही सविता खंडेलवाल, मिंटी मंडेर, मीरा गुप्ता, अर्चना सिंघल, रानो माटा सहित कई सदस्याओं का सहयोग सराहनीय रहा।