विश्व फार्मेसी दिवस पर पं. राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज में भव्य आयोजन

Voice Of Pilibhit
0
विश्व फार्मेसी दिवस पर पं. राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज में भव्य आयोजन

सीएमओ आलोक शर्मा ने छात्रों संग की चर्चा, फार्मासिस्टों और पत्रकारों का हुआ सम्मान

ज़िला संवाददाता सबलू खा 

पूरनपुर (पीलीभीत)।
तहसील क्षेत्र के कजरी निरंजनपुर स्थित पं. राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज ऑफ फार्मेसी में गुरुवार को विश्व फार्मेसी दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जनपद पीलीभीत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) आलोक शर्मा का कॉलेज प्रबंधन ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया।कार्यक्रम से पूर्व सीएमओ ने कॉलेज परिसर का भ्रमण किया और मेडिकेयर अस्पताल में भर्ती मरीजों से भेंटवार्ता कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना करते हुए कहा कि यह अस्पताल गरीब और असहाय मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बड़े शहरों के अस्पतालों की तुलना में यह अस्पताल सही और सस्ते इलाज उपलब्ध कराकर पूरे क्षेत्र में पहचान बना चुका है। सीएमओ ने फार्मेसी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मेडिकल क्षेत्र में फार्मासिस्टों की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में फार्मासिस्टों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन की ओर से क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और पत्रकारों को भी दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
समारोह में कॉलेज के प्रबंधक अमित मिश्रा, बड़ी संख्या में फार्मेसी छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default