सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मान, उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ
संवाददाता सबलू खा
पूरनपुर। नगर पालिका परिषद पूरनपुर इकाई की उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ की नई कार्यकारिणी का गठन आज भव्य तरीके से किया गया। समारोह में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर समाजसेवी और संघ के सहयोगी सोनू आर्या भी उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं: संरक्षक ओम प्रकाश सोहदीन, नियमित, रामकुमार, अध्यक्ष राम मूर्ति, पूर्व सभासद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजिंदर नेता, धीरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष, हरीशचन्द्र, देवेश कुमार प्रमुख महा सचिव, दिनेश भारती, आनंद राही, महामंत्री हरी ओम वाल्मीकि, सोनू वाल्मीकि, प्रवक्ता विधिक सलाहकार सुशील कुमार सक्सेना, पुनीत सक्सेना, प्रमुख महामंत्री राजेश कुमार, ज्ञानेंद्र, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, संगठन मंत्री पप्पू वाल्मीकि, अजय, सियाराम, सचिव आनन्द बाबू, बादाम सिंह, मंत्री कालीचरन वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, प्रचार मंत्री सनोहर, बबलू, लखन, मुकेश, सदस्य रंजीत, बब्बू, पप्पू, राजेश, आकाश राही, निक्की। सफाई कर्मचारियों का यह संगठन सदैव समाज की सेवा और स्वच्छता के प्रति समर्पित रहा है। नई टीम से उम्मीद की जा रही है कि संघ और अधिक सशक्त और सकारात्मक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाएगा। सभी पदाधिकारियों को ढेरों शुभकामनाएँ और बधाई दी गई।