बरखेड़ा में पीडीए जनचर्चा पंचायत, भाजपा सरकार पर भेदभाव का आरोप

Voice Of Pilibhit
0
बरखेड़ा में पीडीए जनचर्चा पंचायत, भाजपा सरकार पर भेदभाव का आरोप

सपा नेताओं ने कहा, एकजुटता से घबराई है भाजपा, हक छीने जाने को नहीं करेंगे बर्दाश्त

संवाददाता सबलू खा

पीलीभीत। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एवं सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में रविवार को बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टाह, महोप मजरा दुवह में पीडीए जनचर्चा पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष धनपति वर्मा एडवोकेट ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पीडीए वर्ग के साथ बड़े पैमाने पर भेदभाव और शोषण हो रहा है। सत्ता के संरक्षण में उनका हक छीना जा रहा है, लेकिन पीडीए की एकजुटता से भाजपा में घबराहट साफ झलक रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मजबूत संगठन के लिए पूरी ताकत से एकजुट रहें और समाज के वंचित वर्गों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाए। कार्यक्रम में सपा जिला उपाध्यक्ष बालकराम सागर, बरखेड़ा विधानसभा महासचिव नरेश कुमार सागर, जिला सचिव शरफुद्दीन नूरी समेत दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें ऋषिपाल वर्मा, वेदप्रकाश दीक्षित, कांताप्रसाद वर्मा, जगदीश प्रसाद वर्मा, अशोक कुमार वर्मा, जगदीश कुमार सागर, राधेश्याम, हीरालाल, धनपाल, पूरनपलाल, माखनलाल, बुद्धसेन, बाबूराम, राजकुमार, भोजराज, अनिल कुमार, अरविंद, गौतम वर्मा, रुचि सागर, सरस्वती, देवदत्त, चेतराम, अभिषेक, सुशील कुमार, राजीव कुमार वर्मा, महेश कुमार वर्मा, वीरेंद्र प्रताप वर्मा, विपिन कुमार वर्मा, अजय कुमार, केशव कुमार, रामेश्वर दयाल, धर्मवीर, बृजलाल राजपूत, शंकरलाल सागर, दीनदयाल, झाझन लाल, राजेंद्र कुमार, परमाई लाल, श्याम शर्मा व राज प्रताप सिंह शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में पीडीए के अधिकारों की लड़ाई को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default