बिजली लाइन काटकर तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Voice Of Pilibhit
0
बिजली लाइन काटकर तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

तमंचों और हजारों की नकदी के साथ 5 शातिर गिरफ्तार

संवाददाता रुसान अहमद

पीलीभीत। अमरिया पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिजली लाइन से एल्यूमिनियम तार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से करीब ढाई कुंतल चोरी का तार, दो अवैध तमंचे, कारतूस और हजारों रुपये नकद बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों में रामपुर, बरेली और ऊधमसिंह नगर (उत्तराखंड) के रहने वाले 5 लोग शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस ने सरदारनगर सब स्टेशन से शुक्ला फार्म तक निर्माणाधीन 33/11 केवी बिजली लाइन पर तार काटकर ले जाने वाले गिरोह को दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के पास से रेडमी, वीवो, ओपो व टेक्नो कंपनियों के मोबाइल, नकदी 40 हजार से अधिक और कटे हुए तार मिले।
गिरफ्तार आरोपियों में – मासूम अली (रामपुर), राशिद खाँ और शादाब अली (बरेली), पन्नू उर्फ विकास और मजीद (ऊधमसिंह नगर) शामिल हैं। इनके कब्जे से 315 बोर और 12 बोर के दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बिजली लाइन काटकर तार चोरी करते थे और इसे सस्ते दामों पर बेचते थे। कुछ दिन पहले भी बाजपुर (उत्तराखंड) इलाके में तार चोरी करने की बात उन्होंने कबूली है। इस संबंध में बाजपुर थाने में भी मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह की जाँच आगे और भी मामलों से जोड़ी जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default