नींद में मौत का साया, तकिये के नीचे छिपा ज़हर

Voice Of Pilibhit
0
नींद में मौत का साया, तकिये के नीचे छिपा ज़हर

बरसाती मौसम में गाँव में दहशत, बुजुर्ग की साँप के डसने से मौत

संवाददाता रुसान अहमद

पीलीभीत। बरसाती मौसम ने ग्रामीणों की परेशानियाँ दोगुनी कर दी हैं। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गाँव खानपुर चुकटिहाई में 65 वर्षीय राजेंद्र कुमार की मौत साँप के डसने से हो गई। यह घटना इसलिए और भयावह हो गई क्योंकि सांप मच्छरदानी के भीतर तकिये के नीचे छिपा बैठा था। परिजनों के अनुसार, राजेंद्र रात को सामान्य रूप से मच्छरदानी लगाकर सोने गए थे। नींद के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जब उन्होंने शोर मचाया तो परिजन भागकर पहुँचे और उन्हें अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जाँच के बाद मृत घोषित कर दिया। गाँव के लोगों का कहना है कि इस तरह मच्छरदानी के भीतर घुसकर साँप का हमला करना अब तक नहीं सुना गया था। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत सांप पकड़ने वाली टीम भेजने की माँग की है।
बरसात के दिनों में खेतों और घरों के आसपास साँप निकलना आम बात है, लेकिन इस हादसे ने लोगों को और ज्यादा चौकन्ना कर दिया है। ग्रामीणों ने अपील की है कि हर कोई सोने से पहले बिस्तर, मच्छरदानी और आसपास की जगह अच्छी तरह जाँच ले, ताकि ऐसी अनहोनी से बचा जा सके। गाँव में राजेंद्र कुमार की मौत के बाद मातम का माहौल है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default