संवाददाता सबलू खा
पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन भानु के मंडल अध्यक्ष लालू मिश्रा ने मंगलवार को अपने आधिकारिक मनोनयन पत्र के माध्यम से पूरनपुर निवासी नफीस अहमद को बरेली मंडल उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया। मंडल अध्यक्ष लालू मिश्रा ने कहा कि नफीस अहमद की सक्रियता, अनुभव और किसानों के हित में उनके योगदान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नफीस अहमद ने अपने मनोनयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। इस घोषणा से संगठन के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी अत्यंत प्रसन्न हैं और उन्होंने नफीस अहमद को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मनोनीत उपाध्यक्ष नफीस अहमद का मानना है कि वे अपने नए पद पर आते ही मंडल में किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देंगे और संगठन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावशाली बनाने का प्रयास करेंगे।