भारतीय किसान यूनियन भानु ने पूरनपुर कोतवाल का किया स्वागत

Voice Of Pilibhit
0
भारतीय किसान यूनियन भानु ने पूरनपुर कोतवाल का किया स्वागत

समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद

संवाददाता सबलू खा पीलीभीत

पूरनपुर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के मंडल अध्यक्ष लालू मिश्रा जिला सचिव कुलदीप मिश्रा नफीस अहमद मंडल उपाध्यक्ष मीनू बरकाती तहसील अध्यक्ष रुसान अहमद इजहार खा गंगा सिंह सबलू खा तहसील मीडिया प्रभारी व संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर पूरनपुर कोतवाली में नवनियुक्त कोतवाल पूरनपुर पवन कुमार पांडेय का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कोतवाल को माला पहनाकर सम्मानित किया गया और संगठन ने उन्हें अपने शुभकामनाए प्रदान की। कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन भानु के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर संगठन हमेशा किसानों के हक और न्याय की लड़ाई में सक्रिय रहेगा। कार्यक्रम में नेताओं ने आपसी सहयोग और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया। भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त कोतवाल से उम्मीद जताई कि वे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ साथ किसानों और आम जनता के हित में काम करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संगठन के एकजुट होने का संदेश दिया।
इस अवसर पर स्थानीय जनता और संगठन के समर्थकों ने भी कोतवाल का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default