धनपति वर्मा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने की राजनीतिक रणनीति पर चर्चा
ज़िला संवाददाता सबलू खा
बरखेड़ा/पीलीभीत
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम संडई, विधिपुर और जंगरौलीपुर में रविवार को पीडीए जन चर्चा पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष एवं बरखेड़ा विधानसभा प्रभारी धनपति वर्मा एडवोकेट ने की। पंचायत में सैकड़ों कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की मौजूदगी रही। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बालकराम सागर, 129 विधानसभा अध्यक्ष संजय सिंह यादव समेत अनेक नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक करना होगा। वक्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की उपेक्षा जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन को जमीनी स्तर पर और सक्रिय होना होगा। चर्चा पंचायत में मौजूद कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर संगठन को मजबूत करने और आने वाले चुनावों के लिए रणनीति बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नरेश कुमार सागर, सतीश चंद्र वर्मा, ओमप्रकाश यादव, छत्रपाल सिंह यादव, प्रमोद कुमार यादव, हरिप्रसाद वर्मा, महेंद्र पाल वर्मा, अमर सिंह यादव, पवन कुमार यादव, सचिन यादव, अखिलेश यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। पंचायत के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आयोजकों ने कहा कि यह जनचर्चा गांवों में जनता की आवाज़ बुलंद करने का माध्यम बनेगी।