संवाददाता सबलू खा
पीलीभीत किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानु ने जोरदार प्रदर्शन किया सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्राली और वाहनों के साथ रोड मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां कलेक्ट्रेट का घेराव किया किसानों ने रोष जताते हुए कहा कि बार बार ज्ञापन देने के बावजूद प्रशासन ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया
जिलाध्यक्ष भजनलाल किरोधी ने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई बिजली पानी की किल्लत वन विभाग की मनमानी आवारा पशुओं का आतंक जंगली जानवरों से मारे गए किसानों को मुआवजा गन्ना किसानों के बकाया भुगतान छोटे किसानों को समय से पर्ची उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों पर प्रशासन लापरवाह है इसके अलावा फर्द खतौनी में गड़बड़ी 60 साल विधवा पेंशन मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में भ्रष्टाचार पुलिस और यातायात पुलिस की मनमानी जैसी समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। प्रदर्शन के बाद किसानों ने 13 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जिसमें किसानों और आमजन की समस्याओं के समाधान की मांग की गई प्रदेश संगठन मंत्री शिवचरण लाल वर्मा मंडल अध्यक्ष लालू मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर मीडिया प्रभारी पत्रकार संगठन सबलू खा मीनू बरकाती इजहार नसीर शाह सहित भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल रहे महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी रही किसानों ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा