शारदापार के बाढ़ पीड़ितों को सपा नेता राजकुमार राजू का सहारा

Voice Of Pilibhit
0
शारदापार के बाढ़ पीड़ितों को सपा नेता राजकुमार राजू का सहारा

सैकड़ों परिवारों तक पहुँची 500 राशन किट, गाँव-गाँव राहत सामग्री का वितरण

संवाददाता सबलू खा

पीलीभीत/पूरनपुर। शारदापार के बाढ़ प्रभावित गांवों में समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सपा नेता राजकुमार राजू ने सैकड़ों परिवारों तक राहत सामग्री पहुँचाई। गुप्ता, रामनगर, सिद्धनगर, चंद्रनगर, नेहरू नगर, भुर्जनिया, शास्त्रीनगर, हजारा, अशोकनगर, श्रीनगर, कबीरगंज, नेहरोसा और गौतमनगर सहित कई गांवों में करीब 500 राशन किट वितरित की गईं। इनमें आटा, चावल, आलू, बिस्कुट और अन्य जरूरी सामान शामिल था। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से जरूरतमंदों की मदद के लिए खड़ी रही है। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री बाँटना केवल सेवा नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य है। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी चुनाव में जुटने और वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया। पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा कि राजकुमार राजू के प्रयासों से सैकड़ों परिवारों को राहत मिली है, यह प्रशंसनीय कार्य है। वहीं स्वयं राजकुमार "राजू" ने कहा कि समाजवादी पार्टी का उद्देश्य हमेशा जरूरतमंदों की मदद करना रहा है और यह सेवा कार्य आगे भी लगातार जारी रहेगा।
इस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह, पवन सिंह यादव, पूर्व प्रदेश सचिव नोमान अली वारसी, मीता सिंह, तौफीक खां, पुष्पा देवी, प्रशांत अवस्थी, भगवानदीन वर्मा, नौशाद गाजी, ठाकुर दास, शिवम यादव, सुशीला यादव, रजनीश यादव, नवल यादव, राकेश यादव, सतीश वर्मा, सूरज यादव, राजन पाण्डेय, पंकज गुप्ता, अरविंद गुप्ता, रोहित कुमार गौड़, रमेश, मंजीत, पुनीत, नवनीत, धर्मेंद्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default