बीसलपुर/पीलीभीत।
बुनियादी सुविधाओं की बदहाली से जूझ रहे बीसलपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के काफिले को ग्राम पुरैना में रोक दिया। आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) और भीम आर्मी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में जुटे सैकड़ों लोगों ने काले झंडे दिखाने की तैयारी की थी, लेकिन प्रशासन की दखलअंदाजी के बाद ग्रामीणों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
ज्ञापन में साफ कहा गया है कि क्षेत्र की सड़कें जर्जर होने से आपातकालीन सेवाएँ तक प्रभावित हो रही हैं, जल संकट दिनों-दिन गहराता जा रहा है और बिजली की अनियमित आपूर्ति ने किसानों से लेकर आम जनता का जीवन दुष्वार कर दिया है। ग्रामीणों ने इन समस्याओं के स्थायी समाधान की माँग उठाई, जिसमें सड़क निर्माण, जलापूर्ति योजनाओं का विस्तार और बिजली ग्रिड का उन्नयन प्रमुख है। प्रदर्शन का नेतृत्व आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रदेश सचिव नईम रज़ा, भीम आर्मी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट राजा राम माथुर, तहसील संयोजक हरीश गंगवार, पूर्व प्रधान सुभाष गंगवार और विधानसभा संयोजक ज्ञानेंद्र गंगवार ने किया। नेताओं ने कहा कि ग्रामीणों की यह एकजुटता अब बदलाव की दिशा में निर्णायक मोड़ साबित होगी।नईम रज़ा ने कहा, यह हमारी सामूहिक लड़ाई है। प्रशासन ने मांगें मानने का आश्वासन तो दिया है, लेकिन जब तक स्थायी समाधान नहीं होगा, संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर मेवाराम गंगवार, सतीश कुमार, नत्थू लाल, श्यामलाल वर्मा, रामप्रसाद, खेमकरण लाल वर्मा, सुरेश सिंह, राम रतन लाल गंगवार, मदन लाल वर्मा, राजेंद्र गंगवार, नीरज सिंह गंगवार, रामगोपाल समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को मंत्रालय स्तर पर प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।बीसलपुर में फूटा आक्रोश, मंत्री का काफिला रोका