किसानों का गुस्सा फूटा, भानु यूनियन ने 11 सूत्रीय मांगों का रखा पर्चा, दी आर-पार की चेतावनी

Voice Of Pilibhit
0
किसानों का गुस्सा फूटा, भानु यूनियन ने 11 सूत्रीय मांगों का रखा पर्चा, दी आर-पार की चेतावनी
पूरनपुर (पीलीभीत)भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने मंगलवार को किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन के सामने 11 सूत्रीय ज्ञापन रखा और चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन आर-पार का होगा।
यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि खेतों में फसलों को बर्बाद कर रहे आवारा पशुओं को तत्काल गौशालाओं में पहुँचाया जाए और स्थायी गौशालाओं का निर्माण कराया जाए। वहीं जंगली जानवरों के हमले लगातार किसानों की जान ले रहे हैं, लेकिन वन विभाग व प्रशासन लापरवाह बने हुए हैं।
ज्ञापन में कृषि विभाग पर खाद की किल्लत पैदा करने का आरोप लगाया गया और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग उठाई गई। विद्युत विभाग की लापरवाही, रात में बिजली कटौती और सुरक्षा इंतज़ामों की कमी को लेकर भी किसानों ने नाराज़गी जताई। यूनियन ने पूरनपुर क्षेत्र में ग्राम निधि के नाम पर भ्रष्टाचार, घटिया लाइट लगाने, फॉगिंग में अनियमितता, कोटेदारों द्वारा राशन में कटौती और लेखपालों की मनमानी जैसे मुद्दों को भी जोरदार ढंग से उठाया। उन्होंने साफ कहा कि प्रशासन की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं होगी।
इसके साथ ही किसानों ने अवैध प्लाटिंग के कारोबार पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी और मंडल अध्यक्ष लालू मिश्रा ने कहा कि यदि सरकार ने किसानों की समस्याओं का हल नहीं निकाला तो भारतीय किसान यूनियन (भानु) आंदोलन के लिए सड़कों पर उतर जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default