गुरुद्वारे से निकली इंसानियत की डोर, पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए पूरनपुर से भेजी राहत सामग्री

Voice Of Pilibhit
0
गुरुद्वारे से निकली इंसानियत की डोर, पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए पूरनपुर से भेजी राहत सामग्रीगुरुद्वारे से निकली इंसानियत की डोर, पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए पूरनपुर से भेजी राहत सामग्री

संवाददाता सबलू खा

पीलीभीत/पूरनपुर। ब्लॉक रोड स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा मंगलवार दोपहर मानवीय संवेदनाओं का केंद्र बना, जब यहां से पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राहत सामग्री से भरे वाहन रवाना किए गए। दोपहर करीब दो बजे गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की अगुवाई में यह कारवां आगे बढ़ा तो संगत ने वाहनों को हाथ जोड़कर रवाना किया। सहायता सामग्री में खाद्यान्न, कपड़े, दवाइयां और रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं शामिल थीं। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि पीलीभीत, लखीमपुर, शाहजहांपुर सहित आसपास की संगत और एनआरआई भाईयों के सहयोग से सामग्री एकत्र की गई। उनका कहना था कि विपत्ति की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों तक मदद पहुंचाना सबसे बड़ा धर्म है। राहत सामग्री को रवाना करते समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग गुरुद्वारे पर मौजूद रहे। हर किसी की यही दुआ थी कि यह सहायता बाढ़ पीड़ितों के जख्मों पर मरहम साबित हो। गुरुद्वारा प्रबंधन ने कहा कि सेवा भाव सिख परंपरा की मूल आत्मा है और यही भाव दुनिया को जोड़कर रखता है। उन्होंने यह भी बताया कि जरूरत पड़ने पर आगे भी राहत सामग्री भेजी जाएगी।
मौके पर मौजूद युवाओं ने राहत पैकेट बनाने से लेकर लोडिंग तक में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस सामूहिक प्रयास ने भाईचारे और इंसानियत की मिसाल पेश की। वहीं बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने कहा कि इस कदम से नई पीढ़ी को भी सेवा का महत्व समझ में आएगा। पूरनपुर में मौजूद संगत ने इसे इंसानियत की सबसे बड़ी जीत बताया और उम्मीद जताई कि जल्द ही प्रभावित क्षेत्र के लोग अपने जीवन को पटरी पर ला पाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default