Report By: सबलू खा
पूरनपुर/पीलीभीत। शिक्षा के स्तर को ऊँचाई देने और मासूम बच्चों को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। प्राथमिक विद्यालय खैरपुर में अब बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। जिलाधिकारी के विशेष निर्देश पर विद्यालय में कुर्सी और मेज की व्यवस्था की गई, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। शुक्रवार को ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश वर्मा और ग्राम प्रधान सूरज बानो स्वयं विद्यालय पहुँचे और नए फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित की। जैसे ही बच्चों ने अपनी कक्षाओं में कुर्सी-मेज देखी, उनका उत्साह देखते ही बनता था। छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने तालियाँ बजाकर स्वागत किया और खुशी से झूम उठे। प्रधानाध्यापक फुरकान मास्टर ने कहा कि विद्यालय में लंबे समय से बैठने की उचित व्यवस्था का अभाव था। अब जिलाधिकारी और ग्राम पंचायत के सहयोग से यह सुविधा मिलने पर बच्चों की पढ़ाई का माहौल और भी सुविधाजनक होगा। वहीं ग्राम प्रधान सूरज बानो ने आश्वासन दिया कि शिक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी और आने वाले समय में विद्यालय को और भी संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा।
