बदायूं जिले में उझानी-बिल्सी मार्ग पर वैन गांव की पुलिया के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर शीशम के पेड़ से टकरा गई। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को बिल्सी सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने सीएचसी पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।