बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव कुढ़ाशाहपुर निवासी महिला संजीवन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मायके पक्ष को सूचना मिली तो वह गांव पहुंच गए। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के गांव बागरपुरन के रहने वाले नन्हे अंसारी अपनी बेटी संजीवन (25) की शादी 27 नवंबर को कुढ़ाशाहपुर निवासी राज मोहम्मद के साथ की थी। शादी के बाद से ही दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर उसे परेशान किया जा रहा था। उसको हर रोज शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना पति समेत परिवार के लोग देने लगे। चार साल में कई बार ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मानें। 21 अगस्त को रात करीब नौ बजे पति ने परिवार के साथ मिलकर मारपीट की और जबरन उसको जहर पिला दिया। रात करीब 12 बजे राजकीय मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति राज मोहम्मद, सास किश्वरी,ससुर आस मोहम्मद, देवर सोहेल,ननद फिरोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
बुजुर्ग महिला की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप