पूरनपुर का धड़कता दर्द, रेलवे जाम से ठप होती ज़िंदगी

Voice Of Pilibhit
0
पूरनपुर का धड़कता दर्द, रेलवे जाम से ठप होती ज़िंदगी

रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की कैद, न स्कूल समय पर, न अस्पताल



पूरनपुर।पीलीभीत
माधोटांडा और शेरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रोजाना लगने वाला जाम अब लोगों की ज़िंदगी का सबसे बड़ा सिरदर्द बन चुका है। सुबह-शाम के समय ट्रेन गुजरने पर दोनों क्रॉसिंग बंद हो जाती हैं और देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। सबसे बड़ी दिक्कत तब होती है जब ट्रेन गुजर जाने के बाद भी तकनीकी खराबी से बैरियर देर तक नहीं खुलते। इस वजह से मरीजों की एंबुलेंस तक घंटों जाम में फंसी रह जाती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों की स्कूल बसें और रिक्शा रोज़ लेट होती हैं, मजदूरों का कामकाज बिगड़ता है और कारोबारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। लोगों का कहना है कि अब सब्र का बांध टूट चुका है। ग्रामीणों का दर्द है कि यह समस्या कोई नई नहीं है। पूर्व में समाजसेवी नदीम अजहरी भी इन क्रॉसिंग्स पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग उठा चुके हैं, लेकिन विभाग ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया। जनता ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। लोगों ने सवाल उठाया — “क्या हमारी जान की कीमत रेल विभाग के लिए कुछ नहीं? क्या बच्चे ऐसे ही रोज़ जाम में तड़पते रहेंगे? कब तक एंबुलेंस पटरियों के इस इंतजार में अटकती रहेगी?” भीड़ का दर्द साफ था कि यह केवल जाम नहीं, बल्कि जनता के धैर्य और जीवन से खिलवाड़ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default