अवैध नशे की तस्करी पर कसा शिकंजा
पीलीभीत, जिले में बढ़ते नशे के खतरे पर नकेल कसने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एनसीओआरडी (राष्ट्रीय समन्वय एवं संसाधन केंद्र) की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर अफसरों को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में बीते माह में चलाए गए अभियानों की समीक्षा की गई और यह तय किया गया कि तस्करी रोकने के लिए विभागों के बीच और मजबूत समन्वय स्थापित किया जाएगा। डीएम ने कहा कि नशे का कारोबार समाज का भविष्य बर्बाद कर रहा है, ऐसे में किसी भी कीमत पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सूचना तंत्र को मजबूत करें और अधिक से अधिक मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए जाएं। बैठक में यह भी तय हुआ कि सीमावर्ती क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। डीएम ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि नशे के खिलाफ हर स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाए जाएं, ताकि समाज में नशामुक्ति का संदेश पहुंचे।
इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी कलीनगर, उप जिलाधिकारी पूरनपुर, सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी और औषधि निरीक्षक समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।