25 सितंबर को होगा पत्रकार अधिवेशन

Voice Of Pilibhit
0
25 सितंबर को होगा पत्रकार अधिवेशन

पूरनपुर पहुंचे ऐप्जा के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी, पत्रकारों संग हुई अहम चर्चा

पूरनपुर/पीलीभीत। पत्रकारों की समस्याओं और संगठन की मजबूती को लेकर ऐप्जा (ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन) लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में शनिवार को ऐप्जा के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी पूरनपुर गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्र के पत्रकारों के साथ कई मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की।
इस दौरान पत्रकारिता के बदलते स्वरूप, स्थानीय पत्रकारों की चुनौतियों और संगठन की भूमिका पर चर्चा हुई। अनुराग सारथी ने साफ कहा कि पत्रकारों की एकजुटता ही संगठन की असली ताकत है। उन्होंने पत्रकारों को आगामी 25 सितंबर को होने वाले पत्रकार अधिवेशन की जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिवेशन को लेकर संगठन पूरी तरह तैयारियों में जुटा है। उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन पत्रकारिता को सशक्त करने और पत्रकारों की आवाज़ को बुलंद करने का मंच साबित होगा। अधिवेशन में प्यार उत्तर प्रदेश के कई जिलों के पत्रकार शामिल होंगे और संगठन के विस्तार पर ठोस निर्णय लिए जाएंगे। अनुराग सारथी ने कहा कि अधिवेशन में पत्रकारों के हक, सुरक्षा और सुविधाओं से जुड़े प्रस्ताव भी रखे जाएंगे, जिससे कलमकारों को और मजबूती मिले।
पूरनपुर गेस्ट हाउस में हुई बैठक का माहौल जोश से भरा रहा। पत्रकारों ने खुलकर अपने सुझाव दिए और संगठन को और धारदार बनाने पर जोर दिया। उनका कहना था कि यह अधिवेशन पूरे जिले के पत्रकारों के लिए एकजुटता का प्रतीक बनेगा। इस मौके पर ऐप्जा के पूरनपुर तहसील अध्यक्ष निजाम अली, तहसील प्रभारी सबलू खान, महामंत्री आशीष पाल, सदस्य हिकमत शाह, अभय कुमार, सादाब, राजकुमार, महामंत्री गुरु प्रसाद, अमित ठाकुर, दीपू शुक्ला समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default