ज्ञापन धरे रह गए, अब सड़क पर उतरेगा ग़ुस्सा

Voice Of Pilibhit
0
ज्ञापन धरे रह गए, अब सड़क पर उतरेगा ग़ुस्सा

1 सितंबर को डीएम ऑफिस का घेराव करेगी भारतीय किसान यूनियन भानू


पीलीभीत।
भारतीय किसान यूनियन भानू का सब्र अब टूट चुका है। संगठन का कहना है कि बार-बार दिए गए ज्ञापनों पर जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो किसानों का आक्रोश बढ़ना स्वाभाविक है। जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने साफ कहा कि अफसर किसानों की बातों को ठंडे बस्ते में डालकर बैठ गए हैं, न तो कार्रवाई हो रही है और न ही किसानों को अवगत कराया जा रहा है। संगठन ने ऐलान किया है कि आगामी 1 सितंबर को मंडी समिति पीलीभीत से किसान अपने-अपने वाहनों और पैदल कूच कर जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे। इस दौरान किसानों की भीड़ डीएम को घेरकर चेताएगी कि अगर उनकी समस्याओं पर अमल नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र होगा।
भानू संगठन ने स्पष्ट किया कि सिर्फ ज्ञापन सौंपने की रस्म अदायगी नहीं होगी, बल्कि किसानों के हक की लड़ाई को नए तेवर में आगे बढ़ाया जाएगा। किसानों का कहना है कि यह लड़ाई सिर्फ आज की नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की लड़ाई है। भीड़ जुटाने की तैयारी गांव-गांव में शुरू हो गई है और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
किसानों का आरोप है कि गन्ने का भुगतान लटका हुआ है, और मंडी समिति में अफसर-व्यापारी गठजोड़ खुलेआम किसानों को लूट रहा है। ऐसे हालात में अगर सरकार और प्रशासन जागरूक नहीं होते तो किसानों को सड़कों पर उतरकर संघर्ष का रास्ता चुनना ही पड़ेगा। संगठन का दावा है कि इस बार पीलीभीत देखेगा किसानों की ताकत। हजारों किसानों के पहुंचने की तैयारी है और प्रशासन को जवाब देना ही पड़ेगा कि आखिरकार उनके दिए गए ज्ञापन क्यों रद्दी कागज़ की तरह पड़े रह गए। आंदोलनकारियों ने जवाब चेताया है कि अगर इस बार भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में जिले में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default