पीडीए पंचायत में सत्ता पर बरसे सपा नेता— बोले, भाजपा ने विकास रोका, नफरत बढ़ाई

Voice Of Pilibhit
0

पूरनपुर की पंचायत में किसानों-नौजवानों की समस्याएं उठीं, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
पीलीभीत संवाददाता 🎙️ शब्लू खान 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सोमवार को ग्राम पिपरिया संतोष में पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक (पीडीए) जनपंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में भारी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए। जनपंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से किसान और नौजवान हताश हैं। पढ़े-लिखे युवक बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, संस्थानों में भर्ती बंद है और विकास केवल कागजों पर दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सत्ता जुमलेबाजी और समाज को आपस में बांटने की राजनीति में लगी है।
कार्यक्रम संयोजक समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू ने कहा कि भाजपा संविधान और सामाजिक न्याय की जड़ों पर हमला कर रही है। अगर इसे नहीं रोका गया तो दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि इन वर्गों की सच्ची हितैषी सिर्फ समाजवादी पार्टी है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अरशद खाँ और पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव ने भी भाजपा सरकार को दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का विरोधी बताया। जनपंचायत की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह सरोज ने की और संचालन ओम शर्मा ने किया। इस मौके पर सतीश वर्मा, मीता सिंह, प्रशांत अवस्थी, दिनेश कुमार वर्मा, ठाकुर प्रसाद, शिवम यादव, रामभजन सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default