पूरनपुर/पीलीभीत।
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन में यातायात पुलिस ने मंगलवार को डग्गामार वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की। अभियान के दौरान सड़क पर अवैध रूप से संचालित, ओवरलोडिंग करने वाले और नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहनों को रोककर जांच की गई।
यातायात पुलिस टीम ने जनपद के प्रमुख मार्गों, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान चलाते हुए कुल 96 वाहनों का चालान किया। इनमें 18 डग्गामार वाहन और 78 अन्य वाहन शामिल रहे। चालान के जरिए कुल ₹84,500 का शमन शुल्क वसूला गया।
इसके साथ ही पुलिस टीम ने आम जनता को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया और अवैध वाहनों में यात्रा से बचने की अपील भी की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे और नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।