शाहजहांपुर में किसानों के साथ पुलिस प्रशासन की मनमानी, भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने पूरनपुर तहसील में ज्ञापन दीया

Voice Of Pilibhit
0
शाहजहांपुर/
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने शाहजहांपुर तहसील क्षेत्र के युवाओं और किसानों के साथ पुलिस प्रशासन की कथित मनमानी एवं फर्जी मुकदमे दर्ज करने के विरोध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।

यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा किसानों और निर्दोष ग्रामीणों को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है, जिससे शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। यूनियन ने 27 अगस्त 2025 को आयोजित मंडल स्तरीय किसान पंचायत में कई गंभीर मामले उठाए।


भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह काहलोन ने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया और झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो संगठन बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default