पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नौगवा पकड़िया गांव में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर के घर में डकैती की वारदात हुई। गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब दो बजे चार नकाबपोश बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे और परिवार को बंधक बना लिया। बदमाशों ने करीब सात तोला सोना, 400 ग्राम चांदी और बीस हजार रुपये नकद लूट लिए।
पुलिस जांच में जुटी
शुक्रवार सुबह सुनगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। थाना अध्यक्ष सुनगढ़ी पवन पांडे ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस की कई टीमें इस मामले में जांच कर रही हैं और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा कर रही हैं।
