गरीबों की सेहत के लिए आगे आया किसान यूनियन भानू संगठन

Voice Of Pilibhit
0

 





भारतीय किसान यूनियन भानु के बैनर तले पूरनपुर में लगा स्वास्थ्य कैंप



पूरनपुर देहात क्षेत्र के मनरेगा भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन



मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से भेजी गई डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम मौके पर मौजूद



डॉ. सुशांत, डॉ. डी.पी. त्रिपाठी, एनएनएम विशाखा, शाहिद, डॉ. मनीष राज शर्मा व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश ने की जांच



सैकड़ों मरीजों ने जांच कराई और मुफ्त दवाइयाँ प्राप्त कीं



आयोजन में बीकेयू भानु के जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता, तहसील मीडिया प्रभारी पत्रकार संघ के सबलू खा, तहसील अध्यक्ष रुसान अहमद व कार्यकर्ता सोनू रहे शामिल



ग्राम प्रधान पति मास्टर मोहम्मद फैयाज व दानिश बरकाती भी कैंप में पहुंचे और पहल को सराहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default