ग्रामीणों ने की जर्जर सड़क की मरम्मत कर जाने की मांग

Voice Of Pilibhit
0

 


बरेली।ब्लॉक के ग्राम उदयपुर भीकमपुर में शिव मंदिर के पास सड़क थोड़ी ही बारिश में बिल्कुल तलाब बनकर रह जाती है ।जिससे ग्रामीणों को इस रास्ते से गुजरना मुश्किल पड़ रहा है ।ग्रामीणों ने शीघ्र इस सड़क को ठीक कराए जाने की मांग शासन प्रशासन से की है। इसी ग्राम के राकेश वर्मा ,इतवारी लाल, रामेश्वर ,फकीरचंद, सुंदरलाल ,छेदालाल ,वेदराम, भगवान दास ,सहित दर्जनों ग्रामीण कहते हैं कि शिव मंदिर के पास से गुजरने वाली सड़क पिछले वर्षों से  खराब पड़ी है ,और थोड़ी सी ही बारिश में ग्रामीणों को सड़क से गुजरा मुश्किल पड़ रहा है। यहां विकास कार्य के नाम पर सिर्फ खाना पूरी ही हुई है। ग्राम में एक भी सही रास्ता नहीं है ।गलियां अभी तक ठीक नहीं हुई है ।जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोज पनप रहा है। उन्होंने इस सड़क को शीघ्र ठीक कराए जाने की मांग प्रशासन से की है। बारिश के दिनों में तो इस रास्ते से पानी कीचड़ से हो कर होकर गुजरना पड़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default