बरसात के चलते डीएम ने कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूल 30 अगस्त को बंद रखने का दिया आदेश*

Voice Of Pilibhit
0


रुसान अहमद

पीलीभीत
लगातार हो रही बारिश और विद्यालयों में जलभराव को देखते हुए जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने जनपद के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त तथा बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 30 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार कक्षा 1 से लेकर 8 तक संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारियों सहित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश भेज दिए गए हैं। अभिभावकों और विद्यार्थियों को अपील की गई है कि वे 30 अगस्त को विद्यालय न जाएं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक जनपद में बरसात जारी रहने की संभावना है, ऐसे में स्कूलों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए एहतियातन यह कदम उठाया गया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default