नाबिर के निधन के बाद संपन्न हुई चयन प्रक्रिया, ग्रामीणों ने फिर जताया भरोसा

Voice Of Pilibhit
0
धनेगा में सबीना संभालेंगी ग्राम पंचायत की बागडोर

नाबिर के निधन के बाद संपन्न हुई चयन प्रक्रिया, ग्रामीणों ने फिर जताया भरोसा

ज़िला संवाददाता सबलू खा

(पीलीभीत)। सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के ग्राम धनेगा में सोमवार को प्रशासनिक देखरेख में ग्राम पंचायत की नई कार्यवाहक प्रधान का चयन शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। पूर्व प्रधान नाबिर के निधन के बाद गांव में नेतृत्व को लेकर हलचल तेज थी, जिसे देखते हुए अधिकारियों ने पंचायत भवन में 6 अक्टूबर को प्रक्रिया आयोजित कराई। निर्धारित समय पर दोनों पक्षों के सदस्य पंचायत सचिव अतुल गंगवार, एडीओ अजय देवल और पुलिस टीम की मौजूदगी में पहुंचे। चार विपक्षी दलों के संयुक्त समर्थन के बावजूद ग्रामीणों ने दिवंगत प्रधान नाबिर के परिवार पर एक बार फिर भरोसा जताया और सबीना पत्नी कय्यूम को सर्वसम्मति से कार्यवाहक प्रधान चुना गया। घोषणा होते ही गांव में जश्न का माहौल बन गया। महिलाओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर खुशी जाहिर की और सबीना को फूलमालाओं से स्वागत किया। सबीना ने कहा कि वे गांव में विकास के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगी और सबका साथ, सबका विकास के भाव से आगे बढ़ेंगी। ग्रामीणों ने प्रशासन की निष्पक्ष भूमिका की सराहना की और मृतक प्रधान नाबिर के पुत्र सद्दाम ने भी विकास कार्यों को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default