ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर अफसर पहुंचे बाढ़ ग्रस्त गांव

Voice Of Pilibhit
0
ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर अफसर पहुँचे बाढ़ग्रस्त गाँव

डीएम-एसपी ने बीसलपुर क्षेत्र का किया दौरा, बोले—कोई भूखा नहीं सोएगा

संवाददाता सबलू खा 

पीलीभीत। बीसलपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित इलाकों में गुरुवार को जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मौके पर पहुँचकर हालात का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) ऋतु पूनिया, उप जिलाधिकारी व तहसीलदार बीसलपुर तथा सीओ बीसलपुर सहित अन्य अफसर भी उनके साथ मौजूद रहे। डीएम-एसपी ने अर्जुनपुर से गोबलपतिपुरा तक का दौरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठकर किया और ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं। उन्होंने बताया कि चंपावत और उधम सिंह नगर में हुई मूसलाधार बारिश का सीधा असर पीलीभीत पर पड़ा है, जिसके चलते कई गाँव पानी में डूबे हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि डैम से पानी छोड़े जाने की मात्रा घटा दी गई है, जल्द ही जलभराव की समस्या समाप्त हो जाएगी।
अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी। कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इसके लिए कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं और ग्रामीणों को भोजन के पैकेट व खाद्यान्न सामग्री बाँटी जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीमों को भी प्रभावित गाँवों में तैनात किया गया है। जिलाधिकारी ने अस्थायी गौशाला जिरौनियाँ का भी औचक निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने सदर तहसील में चल रहे कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर बाढ़ पीड़ितों को गुणवत्तापूर्ण भोजन और राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्यान्न किट की जांच कर उनकी क्वालिटी व वितरण व्यवस्था की जानकारी ली।
अधिकारियों के इस दौरे से बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को राहत की उम्मीद बंधी है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन यदि इसी तरह मौके पर पहुँचकर समस्याएँ सुनेगा तो हालात जल्दी सुधर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default