संवाददाता रुसान अहमद
पूरनपुर (पीलीभीत)। मझोला स्थित चौधरी उमराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संकुल स्तरीय साहित्यिक प्रतियोगिताओं का रंगारंग आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए जोरदार भागीदारी की। आर. एस. आर. डी. सरस्वती विद्या मंदिर, पूरनपुर के 20 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और कई प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज कर विद्यालय का मान बढ़ाया। स्वर गीत प्रतियोगिता में सुप्रिती मंडल ने अपनी मधुर आवाज से प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं कथा-कथन प्रतियोगिता में आदर्श कुमार ने बाजी मारी। मूर्तिकला (किशोर वर्ग) में श्रद्धा कश्यप ने द्वितीय और चित्रकला प्रतियोगिता में राधे कृष्णा ने तृतीय स्थान पाया। सिर्फ छात्र-छात्राएँ ही नहीं, बल्कि आचार्य वर्ग ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।।विद्यालय की आचार्या संजीता सिंह ने पत्रवाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया। अब ये सभी विजेता प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे और नगर के साथ विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।