संवाददाता रुसान अहमद
पूरनपुर/पीलीभीत/जादौपुर गहलुईया शरीफ़ में अमन-चैन शांति के साथ जुलूसे मोहम्मदी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम निकाला गया_
_तहसील क्षेत्र के गांव जादौपुर गहलुईया शरीफ़ में,जुमा को सैंकड़ो ग्रामवासियों ने जुलूसे मोहम्मदी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम में शिरकत की_
_हाफिज़ फिरोज़ ने बताया कि इस्लाम से पहले औरतों का हाल बहुत ख़राब था दुनिया में औरतों की कोई इज्ज़त नहीं थी अरब के लोग लड़कियों को ज़िंदा दफ़न कर दिया करते थे_
_उस दौर में नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ख़ुदा की तरफ़ से दीने इस्लाम लेकर बारह रबीउल अव्वल, मुताबिक बीस अप्रैल,571 एसवी,पीर के दिन सुबह सादिक़ के वक्त दारये फानी में रहमत बनकर तशरीफ़ लाए_
_हुज़ूर अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने (23) तेईस बर्ष में वगैर सोशल मीडिया के ज़रिए पूरी दुनिया में इस्लाम पहुंचा दिया जो कि आज आपके दीवाने आपकी पैदाइश पर, यानी हर रबीउल अव्वल की बारहवीं तारीख़ को बड़ी मसर्रत के साथ अपने-अपने घरों की गलियों को आरास्ता करके जश्न मनाते हैं_
_ग्राम जादौपुर गहलुईया शरीफ़ में , साबरी मस्जिद से निकल कर, दादा मियां के बाग़ में, और फिर हज़रत मस्तान शाह मियां रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह पर हाज़िरी दी अमन-चैन शांति के लिए दुवायें की उसके बाद सभी हज़रात अपने-अपने घरों पर तशरीफ़ लाए,जुलूस में मौजूद रहे,, साबरी मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ शहजूद साहब,, हाफ़िज़ फिरोज खां,, मौलाना तौहीद साहब,,ताज मोहम्मद खां,, डाक्टर असलम खां,, डाक्टर अफ़ज़ल खां व सभी गांव बस्ती के लोग बड़ी संख्या में हाज़िर रहे_