बाढ़ प्रभावित इलाके में लगा स्वास्थ्य कैंप, 452 मरीजों को मिली दवाएं

Voice Of Pilibhit
0
बाढ़ प्रभावित इलाके में लगा स्वास्थ्य कैंप, 452 मरीजों को मिली दवाएं

भारतीय किसान यूनियन भानु की पहल, ग्रामीणों ने की सराहना

पीलीभीत/पूरनपुर। बाढ़ प्रभावित राहुल नगर गांव में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन भानु की ओर से बड़ा स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में सुबह से ही ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी और करीब 452 मरीजों की जांच की गई। सभी मरीजों को मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई गईं। ग्रामीणों ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए संगठन का धन्यवाद किया। कैंप में पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. मनीष राज शर्मा पूरे समय मौजूद रहे और उन्होंने स्वयं मरीजों की देखरेख की। डॉक्टरों की टीम में फार्मासिस्ट डॉ. सुशांत, डॉ. आसिफ, डॉ. सतीश, आर.बी. सिंह, जितेंद्र कुमार, तौसीफ, आशा कार्यकर्ता मोनिका, सविता, किरन, मनभावती, साहिका, फिरोज समेत एएनएम जितेंद्र कौर शामिल रहीं। कैंप में विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसके अलावा आंखों का भी परीक्षण हुआ, जिससे दर्जनों लोगों ने लाभ उठाया। भारतीय किसान यूनियन भानु की ओर से बरेली मंडल अध्यक्ष लालू मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता और तहसील मीडिया प्रभारी सबलू खा, मीनू बरकाती, मुशाहिद मौजूद रहे। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि बाढ़ की इस कठिन घड़ी में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना जरूरी था, इसलिए यह कदम उठाया गया। कैंप में आए ग्रामीणों ने बताया कि दवा और जांच के साथ-साथ डॉक्टरों ने परामर्श भी दिया, जिससे उन्हें राहत महसूस हुई। ग्रामीण महिलाएं बच्चों को लेकर पूरे दिन कैंप में पहुंचीं और टीकाकरण करवाया। इस दौरान कैंप का माहौल सेवा भाव से भरा रहा।
हालांकि, ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शकुंतला की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि वह अक्सर गांव में मौजूद नहीं रहतीं, जिसके चलते लोगों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की कि ऐसे कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि जनता को सही सुविधा मिल सके।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default