संवाददाता सबलू खा
पीलीभीत/ बिलसंडा
12 रबीउल अब्बल में पैगंबर मोहम्मद साहब का यौमे बिलादत मनाया जाता है सुबह जुलूस के बाद घर घर रोशनी व गलियां सजाई जाती है। बिलसंडा जामा मस्जिद ग्राउंड से जुलूस का आगाज़ होता है जो कि इमाम आरिफ़ रज़ा हशमती व इमाम नूरी मस्जिद असगर हुसैन बरकाती ने सुबह 8 बजे शुरू किया जो कि अपने रूट के हिसाब से मेन मार्केट से होता हुआ 12 बजे वापस जामा मस्जिद तक पहुंचा। जुलूस में नवी की शान में नात मनकबत व दुरूद शरीफ पढ़ते हुए जाते है। जुलूस में हजारों की भीड़ शामिल हुई जगह जगह पानी का इंतजाम व लंगर का इंतजाम भी किया गया।
हमारे हिंदू समाज के लोगो ने भी जुलूस में कई जगह पर फूलो की वर्षा से लोगो का स्वागत किया। पुलिस प्रशासन का काफ़ी योगदान शांति से जुलूस निकालने में रहता है। जुलूस में शामिल जामा मस्जिद सदर नबाब उल्ला खा उर्फ़ लल्ला फलवाले, अंसार खा राइस मिल, हाजी अनवार खा, अंसार मंसूरी, रेहान पत्रकार, सोहैल हुसैन खान वाहिदी, अफजाल मंसूरी, जाहिद हुसैन वाहिदी, नदीम अंसारी, अनीस अंसारी, आशु खान, परवेज खान, राजा बाबू , आमिर खान, फरियाद हुसैन, हाफिज अय्यूब, हाफिज रियाज, हाफिज फईम, हाफिज नजीम *हाफिज कासिम तमाम उलमा मौजूद रहे।