लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में शख्स झोले में नवजात बच्चे का शव रखकर पहुंच गया. यह देख डीएम कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी ने एक निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था. लेकिन, अस्पताल की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई और पत्नी की हालत बिगड़ गई. शख्स ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है. वहीं, डीएम के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से अस्पताल को सील कर दिया गया है.
जिले के महेवागंज स्थित गोलदार अस्पताल में घटी घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. इलाज में लापरवाही और पैसों की मांग के चलते महिला का नवजात बच्चा मर गया और मां की हालत नाजुक हो गई. आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने महिला को इलाज देने के बजाय जबरन बाहर कर दिया. शुक्रवार को बच्चे का शव झोले में रखकर पिता विपिन गुप्ता जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. वहां उन्होंने अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.