प्रदेश 2 दिन पहले ही नई चक्की लेकर आया था। इसे ट्रैक्टर में बांधकर गांव में घूम रहा था। हम लोग देखने के लिए खड़े थे। चक्की में दबाव सही नहीं पड़ रहा था, जिसके लिए मैकेनिक बुलाया गया। मैकेनिक ने पता नहीं क्या किया अचानक से ऐसा विस्फोट हुआ जैसे कहीं बम फटा हो। 100 मीटर दूर तक चक्की के पत्थर गिरे, कई घरों में दरारें आ गईं। दो की मौत हो गई और बच्चे घायल हो गए।
ये कहना है आटा चक्की में विस्फोट के समय वहां खड़े प्रत्यक्षदर्शी का। उन्होंने बताया कि एक पत्थर उछलकर हरिपाल के सीने में लगा, चक्की मालिक भी घायल हो गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।