पीलीभीत के पूरनपुर नगर में स्टेशन चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप चौक पर झंडे को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। दरअसल, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने चौक पर अपने संगठन के झंडे लगा दिए। करणी सेना ने इसपर विरोध जताते हुए महाराणा प्रताप का अपमान करार दिया है।
करणी सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि महाराणा प्रताप चौक उनकी वीरता का प्रतीक है। यहां केवल राष्ट्रीय ध्वज या महाराणा प्रताप से संबंधित ध्वज ही लगाए जा सकते हैं। किसी अन्य संगठन का झंडा लगाने से सामाजिक सौहार्द प्रभावित हो सकता है।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस और प्रशासन से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह मामला समाज के स्वाभिमान और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा है। संगठन की ओर से चेतावनी दी गई है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो विरोध को तेज किया जाएगा।
पूरनपुर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है। वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क हैं।
स्थानीय नागरिकों की मांग है कि प्रशासन निष्पक्ष जांच करे। वे चाहते हैं कि मामले का ऐसा समाधान निकले जिससे धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बना रहे।