अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार टेलर की मौत

Voice Of Pilibhit
0

 


पीलीभीत में एक दर्दनाक सड़क हादसे में टेलर नरेश राठौर की मौत हो गई। नरेश सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के कुर्रेया खुर्द कला के रहने वाले थे। उनकी दुकान आसाम हाईवे से भोपतपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित है।

शुक्रवार सुबह नरेश एक सिख फार्म पर सिले हुए कपड़े पहुंचाने गए थे। वापसी के दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के परिवार में पत्नी कमला देवी के अलावा 6 बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा मोहित अविवाहित है। पांच बेटियों में से गंगोत्री और अर्निका की शादी हो चुकी है। अश्विनी की शादी फरवरी में होनी थी, जबकि सरूची और मोहिनी भी अविवाहित हैं।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default