पूरनपुर तहसील में हलचल, वकीलों की हुंकार, किसानों का धरना और प्रशासन का फैसला

Voice Of Pilibhit
0

पीलीभीत। पूरनपुर तहसील में लंबे समय से उठ रहा विरोध आखिरकार प्रशासनिक कार्रवाई तक जा पहुंचा। वकीलों की कड़ी हुंकार और किसानों के धरनों ने तहसील का माहौल इतना गरमा दिया कि जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह को बड़ा कदम उठाना पड़ा। मौजूदा तहसीलदार हबीब उर रहमान को बीसलपुर स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि उनकी जगह बीसलपुर के तहसीलदार आशीष कुमार गुप्ता को पूरनपुर का नया तहसीलदार बनाया गया है।

बीते सप्ताह प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन ने तहसीलदार पर अनियमित वसूली और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। अध्यक्ष संजय सक्सेना की अगुवाई में वकीलों ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आरोप था कि दुकानदारों और आम जनता से जबरन वसूली की जा रही है, जिससे न्याय और पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सिर्फ वकील ही नहीं, बल्कि भारतीय किसान यूनियन भानु ने भी बीते माह तहसील परिसर में धरना देकर तहसीलदार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए थे। 

संगठन का कहना था कि किसानों की समस्याओं की अनदेखी और मनमाने रवैये के कारण आम जनता त्रस्त है। किसान नेताओं ने उस समय चेताया था कि अगर हालात नहीं सुधरे तो आंदोलन और तेज़ होगा। लगातार बढ़ते विरोध और दबाव के बीच जिलाधिकारी ने फैसला लेते हुए तहसीलदार का तबादला कर दिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार और अव्यवस्था को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं, वकीलों और किसान यूनियन दोनों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका मानना है कि नई तैनाती से न केवल तहसील का वातावरण बदलेगा बल्कि आम जनता की दिक्कतें भी कम होंगी। फिलहाल पूरनपुर तहसील का माहौल शांत बताया जा रहा है, मगर लोग अब नई कार्यप्रणाली को लेकर उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default