जुलूस-ए-गौसिया में गूंजेगा सिर्फ अमन और मोहब्बत का पैग़ाम — नूर अहमद अज़हरी

Voice Of Pilibhit
0
जुलूस-ए-गौसिया में गूंजेगा सिर्फ अमन और मोहब्बत का पैग़ाम — नूर अहमद अज़हरी

ज़िला संवाददाता सबलू खा

पीलीभीत। सलाना जुलूस-ए-गौसिया को लेकर उलमा ए कराम और आयोजन समिति ने साफ कर दिया है कि यह आयोजन पूरी तरह गैर-राजनीतिक और परंपरागत शान-ओ-शौकत के साथ निकाला जाएगा। नूर अहमद अज़हरी ने प्रेस बयान में कहा कि मुसलमानों ने कभी अपने मजहब को राजनीति का औज़ार नहीं बनने दिया और यही उनकी असली पहचान और सबसे बड़ी शान है। उन्होंने साफ हिदायत दी कि जुलूस शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से निकलेगा। प्रशासन और उलमा की गाइडलाइन का पालन हर हाल में किया जाएगा। कोई भी तख्ती बैनर या नारा ऐसा नहीं होगा जो किसी राजनीतिक दल के हित में इस्तेमाल हो सके। नूर अहमद अज़हरी ने कहा— आई लव मुहम्मद ﷺ कहना हर मुसलमान के ईमान का हिस्सा है, लेकिन इसे किसी राजनीतिक चुनौती या रंग में बदलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। कुछ दल इस नारे की आड़ में राजनीति करना चाहते हैं, जबकि मुसलमानों का फर्ज है कि नबी ﷺ की इज्जत को किसी भी स्वार्थ से ऊपर रखें। उन्होंने यह भी कहा कि जुलूस का हर कदम मोहब्बत और भाईचारे का पैग़ाम लेकर निकलेगा। भीड़ में शामिल हर शख्स को एक-दूसरे की मददगार बनना होगा ताकि पूरा शहर इस आयोजन की मिसाल याद रखे। अज़हरी ने भरोसा जताया कि मौजूदा तनाव और कड़वाहट अस्थायी हैं अमन-चैन कायम होगा और बेहतर दिन लौटेंगे। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि अफवाहों से दूर रहें और ऐसे लोगों को पहचानें जो धार्मिक आयोजनों में राजनीतिक दखल देना चाहते हैं।आयोजकों ने कहा कि इस साल का जुलूस पहले से ज्यादा शान-ओ-शौकत और अनुशासन के साथ निकलेगा जिसमें शहर का हर तबका अमन और मोहब्बत के पैग़ाम का हिस्सा बनेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default