सपा नेताओं ने आगामी चुनाव में सरकार बनाने का किया भरोसा
संवाददाता सबलू खा
पीलीभीत/बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पिपरैया, दियोहना और रामनगर जगतपुर में पीडीए जन चर्चा पंचायत का आयोजन बड़े उत्साह और जनसंपर्क के साथ किया गया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने छात्र और नौजवानों के मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। धनपति वर्मा एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार का छात्र और नौजवानों के प्रति रवैया निंदनीय है। हाल ही में छात्रों के साथ हुई घटनाओं ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह सरकार छात्र और नौजवान विरोधी है। उन्होंने कहा कि अब एक बड़े आंदोलन की आवश्यकता है, जिसे समाजवादी नौजवान ही संगठित कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत और श्री अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने का भरोसा भी दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा जिला उपाध्यक्ष काशीराम एवं विशिष्ट अतिथि काशीराम सरोज रहे। इस दौरान सपा के जिला उपाध्यक्ष बालकराम सागर, 129 विधानसभा पूरनपुर अध्यक्ष संजय सिंह यादव, सतीश चंद्र वर्मा, नरेश कुमार सागर, भगवानदास, चंद्रप्रकाश यादव, कुंवरपाल, नन्हे लाल सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जन चर्चा पंचायत में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के युवाओं से संवाद किया, उनकी समस्याओं को सुना और संगठन के माध्यम से उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने आगामी चुनाव में पार्टी के एजेंडे और रणनीति को सफल बनाने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम ने न केवल युवाओं और कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया, बल्कि विधानसभा क्षेत्र में सपा के संगठनात्मक कार्य की गति और मजबूती को भी प्रदर्शित किया। पंचायत का आयोजन ग्रामीण जनता और नेताओं के बीच विश्वास और सहयोग की भावना को मजबूत करने में सफल रहा।