शाहजहांपुर के जलालाबाद में बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए शासन से भेजी गई राहत किट वितरण में धांधली किए जाने का आरोप लगाकर किसान यूनियन की नेता मालती कश्यप के नेतृत्व में महिलाओं ने शुक्रवार दोपहर नगर के मुख्य चौराहे पर जाम लगा दिया। दोपहर 12 बजे बरेली-फर्रुखाबाद हाइवे पर करीब बीस मिनट से ज्यादा समय तक हाइवे जाम रहा। उसमें फंसे वाहन चालकों समेत अन्य लोग भीषण गर्मी में परेशान हो गए।