जिलाधिकारी पीलीभीत की अध्यक्षता में ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

Voice Of Pilibhit
0
जिलाधिकारी पीलीभीत की अध्यक्षता में ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
संवाददाता रुशन अहमद 

पीलीभीत के जिलाधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की कैलेंडर वर्ष 2025 में आठवीं बैठक गांधी सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में सड़क सुरक्षा और यातायात सुदृढ़ीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 1 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 तक प्रदेश व्यापी "नो हेलमेट नो फ्यूल" अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जनपद के सभी पेट्रोल पंप पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए जाएंगे और पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए जाएंगे कि बिना हेलमेट लगाए व्यक्ति को पेट्रोल की बिक्री न करें।

ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार कार्य

जिलाधिकारी ने जनपद में चिन्हित 27 ब्लैक स्पॉट्स पर ब्लिंकर लाइट लगाने के निर्देश दिए ताकि वाहन चालक दूर से ही सचेत हो जाएं कि उक्त स्थान दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है। इसके अलावा पूरनपुर मार्ग पर बिठौरा कला और माला मोड पर हो रही दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए माला मोड पर प्रकाश व्यवस्था और बिठौरा कला में लिंक रोड का स्लोप कम करने के निर्देश दिए गए।

अनाधिकृत स्कूली वाहनों पर कार्रवाई

जिलाधिकारी ने अनाधिकृत स्कूली वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए गए कि उनके मार्गों पर ऐसे पेड़ जिनकी वजह से मार्ग की दृश्यता बाधित हो रही है, उनकी छंटाई कराई जाए और मार्ग पर घूम रहे बेसहारा गोवंश को गौशाला भेजा जाए।

डग्गामार वाहनों के संचालन पर रोक

एआरटीओ ने बताया कि अगस्त माह में पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा डग्गामार वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया, जिसके तहत लगभग 250 वाहनों पर चालान और बंद की कार्रवाई की गई। नौगवां चौराहा, बीसलपुर के बारह पत्थर चौराहा और पूरनपुर के सिरसा चौराहा से चलने वाले इन डग्गामार वाहनों का संचालन पूर्णतया बंद कर दिया गया है।

हिट एंड स्कीम के तहत सहायता राशि की जानकारी

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि हिट एंड स्कीम के तहत पीड़ितों को दी जाने वाली सहायता राशि की जानकारी वाले फ्लेक्स बोर्ड सभी पेट्रोल पंप पर लगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है, इसलिए सुधारात्मक कार्रवाई में कोई गुंजाइश नहीं छोड़नी चाहिए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
5/related/default